
पठानकोटः मॉडल टाउन मोहल्ला स्थित एक ऑटो रिपेयर की दुकान में अचानक आग लग गई। देर रात दुकान में आग लगने दुकानदार का लाखों का नुकसान हो गया। ऑटो रिपेयर की दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देख इसकी सूचना दुकान मालिक और दमकल विभाग को दे दी गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। दुकान मालिक का कहना हैकि घटना में करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हो गया।
ऑटो रिपेयर की दुकान होने के कारण अंदर रखे तेल ने भी आग पकड़ ली, जिस पर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार बलवीर सिंह ने बताया कि वह देर रात वह दुकान बंद करके चला गया था। लेकिन कुछ देर बाद किसी ने उसे फोन करके बताया कि उसकी दुकान में आग लग गई है और जब वह मौके पर पहुंचा तो अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।