
पठानकोटः जिले में सरकारी दफ्तरों के कर्मी मनमर्जी से दफ्तर पहुंच रहे है। दरअसल, 9 बजे का समय होने के बावजूद 10 बजे तक कुछ ही कर्मचारी सुजानपुर बीडीओ दफ्तर में पहुंचे। दफ्तर की मुखिया बीडीओ मैडम भी अपनी कुर्सी पर नहीं दिखीं। हैरानी की बात यह है कि लोगों के काम को सरकारी दफ्तरों में सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाते हैं ताकि आम जनता को सरकारी दफ्तरों में परेशान न होना पड़े और लोगों का काम समय पर हो सके।
लेकिन अगर बात जिला पठानकोट के कई ऐसे दफ्तरों की करें, जहां सरकारी बाबू समय पर अपनी कुर्सी पर बैठना जरूरी नहीं समझते। सुजानपुर के बीडीओ में आज हमारी टीम द्वारा सुबह दस्तक देने पर दर्जन भर कर्मचारी में से कुल 3 कर्मचारी दफ्तर में मौजूद थे, जबकि बाकी पूरा स्टाफ दफ्तर से अनुपस्थित दिखा।
