
पठानकोटः कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी सहित 98 कांग्रेसी सांसदों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मिली जानकारी के अनुसार वकील तरसेम लाल ने कोर्ट में राहुल गांधी समेत 98 कांग्रेसी सांसदों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। तरसेम लाल ने लोकसभा चुनाव के दौरान महिलाओं को 8500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा कर वोट लेने का आरोप लगाया है। इस दौरान कांग्रेस के वकील विक्रांत महाजन आज सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश हुए। जहां जज रवनीत कौर बेदी की कोर्ट में हुई सुनावई के बाद माननीय जज ने सभी सांसदों को राहत दे दी है।
ऐसे में अब राहुल गांधी समेत अन्य सांसद फिलहाल कोर्ट में पेश नहीं होंगे। तरसेम लाल का कहना है कि चुनावों के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियां लोगों से बड़े-बड़े वादे करती हैं ताकि वो उनके पक्ष में वोट कर सकें। इस बार भी 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने महिलाओं को 8500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था। इसी के आधार पर पठानकोट की अदालत में पठानकोट के उन्होंने ने केस दायर किया था। जिसे कांग्रेस की तरफ से विक्रांत महाजन लड़ रहे हैं। आज सुनवाई के दौरान कांग्रेस के वकील कोर्ट में पेश हुए, जहां लोअर कोर्ट की जज रवनीत कौर बेदी ने सभी 98 सांसदों को राहत देते हुए फिलहाल कोर्ट में पेश न होने की इजाजत दे दी है।
