
पठानकोटः जिले में पिछले कुछ समय से संदिग्धों व्यक्तियों के दिखने का सिलसिला जारी है। हालांकि कुछ दिन पहले भी कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए थे। इस दौरान एक का पुलिस द्वारा स्कैच भी जारी किया गया। हालांकि यह मामला थमा नहीं हैकि अब देर रात गांव फंगतोली में 3 संदिग्ध देखे गए। जिसके बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, देर रात गांव फंगतोली में 3 संदिग्ध एक घर में दीवार फांद कर घुसे और रोटी मांगने लगे।
डरे परिवार ने दरवाजा नहीं खोला। बलराम सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और घातक कमांडो फोर्स ने चप्पे-चप्पे को खंगाला। बता दें कि कुछ दिन पहले इस गांव में जब 7 संदिग्ध दिखे थे तभी से पुलिस और सेना सर्च चला रही है, लेकिन अभी तक उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा है। बलराम सिंह ने बताया कि तीन लोग उनके घर दीवार फांद कर आए और कमरे का दरवाजा खटखटाने लगे।
उन्होंने डर के कारण दरवाजा नहीं खोला। तीनों रोटी की मांग कर रहे थे। जब उनको कोई जवाब नहीं दिया गया तो वे वापस लौट गए। इन संदिग्धों की मूवमेंट के चलते जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस और सेना सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चला रही है।गौर हो कि 26 जून से अब तक पठानकोट में 17 संदिग्धों को देखा जा चुका है। हालांकि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अभी तक इस बारे में कोई सफलता नहीं मिली है।