
पठानकोट/अजय सैनी। पुलिस ने ढ़ाई महीने पहले चोरी हुए मोटरसाइकिल का बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए घरोटा चौंकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गोविंद प्रसाद बताया कि बीते जुलाई महीने घरोटा में एक कपडे की दुकान के समीप टीवीएस स्टार सिटी लाल रंग का मोटर साईकिल चोरी हुआ था। इसके बाद इसकी जांच शुरू की गई। आज जांच में मोटर साइकिल घरोटा के निकट देखा गया । पुलिस ने जब रोक कर पूछताछ की तो अविनाश कुमार निवासी घरोटा ने कबूल किया कि उसने मोटर साइकिल चोरी कर गलत नंबर लगाकर घूमता रहा है। अब वह उसे बेचने की फिराक में था। जांच दौरान पता चला कि उक्त मोटर साइकिल सरीफदीन निवासी कुंडे फिरोजपुर का जो कि घरोटा में खरीददारी करने आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।