
पठानकोट/अजय सैनी। इंदौरा क्षेत्र में गांव भप्पू में एक नौजवान का कत्ल होने का मामला सामने आया था। जिसमें हरीश कुमार को कुछ लोगों ने बुलाकर इंदौरा डमटाल मार्ग पर गांव नसवाल में ले जाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। जिसके चलते गांव वालों व मृतक के रिश्तेदारों में रोष की वजह से पुलिस व प्रशासन को उनको शांत करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी तथा आज उसके शव को परिवार जनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस हत्या में पुलिस ने अभी तक चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिनमें रमनदीप सिंह ,संदीप, सतीश, व अमनदीप सिंह को हिरासत में लिया है जिनपर आईपीसी की धारा 302 342 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके आज उन्हें माननीय अदालत में पेश किया गया। यहां पर माननीय अदालत ने उन्हें पुलिस रिमांड पर दे दिया है।