
पठानकोट/अजय सैनी। किसान बिल के खिलाफ लोक इंसाफ पार्टी से विधायक लुधियाना सिमरनजीत सिंह बैंस ने समर्थकां के साथ पठानकोट पहुंचकर भाजपा के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के घर का घेराव किया व उनके घर के समक्ष धरना दिया।धरने के दौरान जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किये गये थे तथा बेरीकेट लगाकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये थे। जिस पर खुद पुलिस उच्चाधिकारी अपने नजर रखे हुए थे। विधायक सिमरनजीत सिंह बैंस ने कहा कि यह बिल सीधा-सीधा किसान ही नहीं पंजाब विरोधी भी है। क्यांकि इसका पंजाब पर भी पडेगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर को पत्र लिखकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। इसमें यह शर्त जोडी जाए कि एमएसपी से कम पर फसल की खरीद नहीं होगी। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर गैर जमानती धारा के तहत केस दर्ज होगा। इसमें कम से कम 10 साल की सजा हो। वहीं यह सुनिश्चत किया जाए कि पंजाब में खेती की जमीन को कोई गैर पंजाबी नहीं खरीद सकता। ऐसे ही नियमों के साथ पंजाब के किसानों को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है। उन्हांने कहा कि कृषि संशोधन के नाम पर बडी कंपनियों को असीमित अधिकार दिए गए हैं, जिससे किसानों का नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को लेकर लोक इंसाफ पार्टी कोई भी समझौता नहीं करेगी।