
लुधियाना: आधुनिक युग मे लोग एक दूसरे से धोखाधड़ी करने से गुरेज नहीं करते, लेकिन शहर के एक इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमे सुंदर नगर से लुधियाना मे रहने आए ज्ञानचंद नारंग ने अपने ही इकलौते बेटे पर ठगी के आरोप लगाए है। ज्ञानचंद नारंग ने कहा कि सुरेश ने उनकी जमीन जायदाद धोखे से अपने नाम करवा ली।
इस मामले मे सुरेश नारंग और उनकी पत्नी ने कहा कि उन पर लगाए गये आरोप निराधार है। इस झगड़े के पीछे मेरी बहनो और जीजो का रचा हुआ षड्यंत्र है। पिता ज्ञानचंद ने अपनी मर्जी से प्रॉपर्टी मेरे नाम करवाई है। उन्होंने मेरे ऊपर कोर्ट केस भी किया है। जिसके सबूत मे अदालत मे पेश कर अपना पक्ष रखुँगा।