मोगाः पंजाब में किसानों द्वारा 30 दिसंबर को बंद की कॉल दी गई हैं। जिसको लेकर आज सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि इस दिन सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी, जबकि पेट्रोल पंप, गैस एजेंसियों सहित सब कुछ बंद रहेगा। 30 दिसंबर को पंजाब बंद की कॉल को लेकर किसानों द्वारा सभी वर्गों को सहयोग करने की अपील भी की जा रही है। उसी कड़ी के तहत आज मोगा के बस स्टैंड पर पनबस और पीआरटी सी के ठेके पर काम कर रहे मुलाजिमों ने पंजाब बंद की कॉल को लेकर मीटिंग की। ड्राइवर, कंडक्टर और वर्कशॉप कर्मचारियों की यूनियन ने मीटिंग में फैसला लिया कि सभी कर्मचारी 30 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 2 बजे बसों का चक्का जाम करेंगे। मामले की जानकारी देते हुए वाइस प्रधान बलविंदर ने कहा कि हम किसानों के साथ है और इनको समर्थन करते है। जिसके चलते 30 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बसो का चक्का जाम किया जाएगा।
बता दें कि आज ही किसान नेता ने वीडियो जारी करके कहा कि पंजाब बंद के दौरान मेडिकल सेवाएं और अन्य आपातकालीन सुविधाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। एयरपोर्ट पर यात्रियों और शादी समारोहों के वाहनों को रोका नहीं जाएगा। इसके साथ ही, परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक जाने में पूरी सहायता दी जाएगी। पंधेर ने कहा कि पंजाब बंद कॉल को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पेट्रोल पंप, गैस एजेंसियां, ट्रेन सेवाएं और यातायात पूरी तरह से बंद रहेंगे। दुकानों के शटर बंद रहेंगे। आपातकालीन सेवाएं बहाल रहेंगी चाहे वह चिकित्सा सेवाएं हों, विवाह कार्यक्रम हों, आवश्यक हवाई अड्डे की सेवाएं चालू रहेंगी। अगर किसी बच्चे का इंटरव्यू है तो उसे रोका नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरा पंजाब इसका समर्थन करेगा।
पंधेर ने कहा कि पूरे देश में लायी गयी कॉरपोरेट नीति पर पूरा पंजाब सवाल उठाएगा। कॉरपोरेट नीति पंजाब के दुकानदारों, छोटे उद्योगों, श्रमिकों और कर्मचारियों पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जिद्दी हैं। उन्हें अपनी जिद छोड़कर बातचीत के जरिए इन मुद्दों को सुलझाना चाहिए। उन्होंने पंजाब के सभी राजनीतिक दलों से अपना रुख स्पष्ट करने को कहा कि वे किसानों के साथ हैं या मोदी सरकार के साथ हैं।