
मोगाः जिले में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना कहीं न कहीं से लूट की घटना सामने आ रही है। ताजा मामला आया है मोगा के राम मंदिर से सामने आई है, जहां 2 महिलाएं पूजा पाठ करने के लिए मंदिर में आई थी। मंदिर में पूजा करने के बाद जब वापिस जा रही थी तो रास्ते में 2 लुटेरे महिला की बालियां छीनने लगे। इस दौरान दोनों महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
वहीं शोर सुनकर लोगों ने चोर को काबू कर लिया और चोर की जमकर छित्तर परेड की। लूट की घटना को लेकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पीसीआर कर्मचारी ने बताया कि उन्हे 112 नंबर से कॉल आई थी कि राम मंदिर में दो महिलाएं पूजा करने के लिए आई थी।
मंदिर से लौटने के दौरान रास्ते में 2 लुटेरे महिाल के कानों से बालियां छीनने की कोशिश की। जिसके बाद दोनों महिलाओं ने शोर मचा दिया। वहीं शोर मचाने के बाद एक लुटेरा मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे को लोगों ने काबू कर लिया। पुलिस ने कहा कि जल्द ही दूसरे लुटेरे को भी काबू कर लिया जाएगा।