
मोगाः जिले में सड़क हादसे में नवविवाहित नौजवान की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव लंगेआना पुराना के पास बाइक पर लौट रहे 2 नौजवानों की बाइक पुलिया से टकरा गई। हादसे में घायल दोनों नौजवानों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।
जहां नवविवाहित नौजवान की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय चरणजीत सिंह के रूप में हुई है, जबकि दूसरे नौजवान मनदीप का अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल व्यक्ति ने बताया कि अंधेरा होने के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं मृतक चरणजीत की शादी महज 20 दिन पहले हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही थाना बाघा पुराना के एसआई कमलजीत सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस को मृतक के भाई सतनाम सिंह ने बताया कि चरणजीत अपने दोस्त के साथ समालसर से किसी काम से वापस लौट रहा था। अंधेरे में उनकी बाइक पुलिया से टकरा गई, जिससे चरणजीत की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सतनाम सिंह के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।