
मोगाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक महिला के कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की है।आरोपी की पहचान सलविंदर कौर उर्फ सोनी निवासी दौलेवाल, मोगा के रूप में हुई है। पकड़ी गई महिला तस्कर से पूछताछ करने के बाद पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया।
मामले की जानकारी थाना सिधवां बेट के एएसआई सुखमंदर सिंह के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला पैदल जाकर आसपास के इलाकों में नशीले पदार्थों की सप्लाई करती है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बुढा दरिया के पास नाकाबंदी की। आरोपी महिला पैदल ही गिद्दड़विंडी से गांव कनिया हुसैनी की तरफ हेरोइन लेकर जा रही थी। पुलिस ने उसे वहीं दबोच लिया।
पूछताछ में सलविंदर ने बताया कि उसका पति नशे का आदी है और लंबे समय से बीमार है। पति के नशे की पूर्ति और घर का खर्च चलाने के लिए उसने नशे का कारोबार शुरू कर दिया। वह पैदल चलकर आसपास के गांवों में नशीले पदार्थों की सप्लाई करती थी। पुलिस ने थाना सिधवां बेट में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां आगे की पूछताछ जारी है।