मोगाः जिले में ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस द्वारा अब ट्रैफिक रूल की उल्लंघना करने वालों पर सख्ती के कार्रवाई कर रही है। दरअसल, जिले में ट्रैफिक की समस्या को पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि शहर में ट्रैफिक की समस्या चरमराई हुई है और बाजारों में भारी जाम लग रहे है। जिसके चलतेअब मोगा एसएसपी अजय गांधी ने मोगा में ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिए अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए है।
जारी आदेशों के अनुसार नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के चलान, बिना बेल्ट सीट वाहन चलाने, वाहन चलाने के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करने सहित अन्य ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
इसके अलावा बाइक पर बड़े हॉर्न लगाना, बाइक पर पटाखे बजाना आदि वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसी के चलते आज मोगा के बाजारों में डीएसपी जोरा सिंह हैडक्वाटर की अगुवाई में चेकिंग की गई। चैकिंग के दौरान कई वाहनों के चलान काटे गए। वहीं बस स्टैंड से बाहर निकल रही बसों को चौक में खड़ी होने से मनाही के आदेश दिए गए। इसी के साथ ही पुलिस का स्टीकर लगाकर घूम रही गाड़ियों के स्टीकर भी उतरवाए गए।