
मोगाः जिले में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं जीटी रोड स्थित गोयल बैटरी स्टोर पर चोरी की वारदात की घटना सामने आई। जहां देर रात चोर दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए की बैटरियां और स्क्रैप चोरी करके ले गए। मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग मार्का कारों की बैटरियां और स्क्रैप चोरी करके चोर ले गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की शिकायत दुकानदार ने पुलिस को दे दी है।
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि मुंह ढककर 4 से 5 चोर बोलेरो गाड़ी में आते है और फिर दुकान का शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुस जाते है। जिसके बाद चोर बड़े आराम से बैटरियां और स्क्रैप चोरी करके ले जाते है। दुकान मालिक कर्ण गोयल ने बताया कि देर रात करीब 3 बजे 4 से 5 नौजवान बोलेरो गाड़ी पर आए और दुकान का शटर तोड़कर करीब 2 लाख की बैटरियां और स्क्रैप चोरी करके फरार हो गए। दुकान मालिक ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।