मोगाः जिले में आए दिन चोरों द्वारा वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं देर रात बेअंत नगर गली नंबर 7 में बनी मेडिकल की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है। जहां चोर मेडिकल की दुकान की तिजौरी से 30 हजार की नगदी और लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दो चोर दुकान में घुसे और तिजौरी से नगदी व लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर फरार हो गए।
मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार वरिंदर कुमार ने कहा के मेरी मेडिकल की दुकान बेअंत नगर में है और पास गली में ही उसका घर है। पीड़ित ने कहा कि अल सुबह सैर कर रहे व्यक्ति ने उसे घटना के बारे में जानकारी दी कि उनकी दुकान के शटर टूटे हुए है। जिसके बाद जब मैंने दुकान में आकर देखा तो दुकान के शटर टूटे हुए थे। इस दौरान तिजौरी भी खुली हुई थी। पीड़ित ने कहा कि जब सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो देखाकि 2 अज्ञात व्यक्ति दुकान में आते है और तिजौरी तोड़ कर उसमें रखी 30 हजार की नगदी और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर चुरा लेते है। इस दौरान चोर दुकान में बने मंदिर की तिजौरी से 8 हजार की नगदी लेकर फरार हो जाते है। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सरदारा सिंह ने कहा कि हमें मेडिकल की दुकान में चोरी की सूचना मिली थी कि बेअंत नगर में मेडिकल की दुकान में चोरी हुई है। जांच अधिकारी ने कहा कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें देखा गया कि 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। जांच अधिकारी ने कहा कि पीड़ित वरिंदर कुमार के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज करके आगे कारवाई शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।