मोगाः किसानों द्वारा लगातार अपनी मांगों को लेकर शांतिमय ढंग से खनौरी और शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं किसानों की आज 11 बजे में महापंचायत रखी गई थी, जो कि शुरू हो गई है। यह महापंचायत अनाज मंडी में रखी गई है। बताया जा रहा हैकि इस महापंचायत में देश के कोने-कोने से 45 हजार से अधिक किसान पहुंच रहे है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किए हुए है।
यह बैठक संयुक्त किसान मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत और दिग्गज किसान नेताओं की अगुवाई में चल रही है। दरअसल, किसानों का कहना है कि 2020 में किसानी आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार द्वारा मानी गई मांगों को वह लागू करवाना चाहते है। केन्द्र सरकार ने वही कानून जो 2020 में किसानी आंदोलन कर रद्द कराए थे वहीं कानून फिर से केंद्र सरकार राज्य सरकारों द्वारा लागू करने के लिए खारड़ा भेजा है।