
मोगाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 01 क्विंटल चूरा पोस्त 5 लाख की ड्रग मनी और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि चौकी इंचार्ज फोकल प्वाइंट की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद उनकी टीम ने महेमेवाला रोड पर नाकाबंदी के दौरान सामने से आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार नंबर डी.एल. 8 सी एन.बी. 9802 को रोककर तालाशी ली। तालाशी के दौरान 5 बोरी चूरा पोस्त और 5 लाख की ड्रग मनी बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान परमजीत सिंह पुत्र रछपाल सिंह निवासी फिरोजपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर गाड़ी की पिछली सीट से 03 प्लास्टिक की बोरियां, और 2 अलग प्लास्टिक की बोरियों में से चूरापोस्त की बरामद हुआ। वहीं कंडक्टर सीट के नीचे एक मोमी लिफाफा बरामद हुआ, जिसे खोलकर चैक किया गया तो उसमें से 5 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी परमजीत सिंह को आज माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा तथा इस संबंध में बैंकवार्ड व फारवर्ड लिंक के बारे में गहन पूछताछ की जाएगी।