मोगाः जिले के कस्बा निहाल सिंह वाले के अधीन आते गांव पत्तों हीरा सिंह के मंदिर की उसारी को लेकर मंदिर परिसर संत समाज और प्रशासन हुए आमने-सामने हो गए। इस मामले को लेकर आज हिंदू तख्त मुखी ब्रह्मानंद गिरी संत डिप्टी कमिश्नर से मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान हिंदू संत समाज ने मंदिर से जुड़े सभी तथ्यों की जानकारी डिप्टी कमिश्नर को दी।
वहीं मीडिया से बात करते हुए ब्रह्मानंद गिरी ने बताया कि कुछ शरारती अंसरों ने मंदिर की उसारी को रोकने के लिए पहले तो निहाल सिंह वाला में कोर्ट में याचिका दायर कर निर्माण को रोकने की कोशिश की। जिसके बाद जब कोर्ट की ओर से फैसला मंदिर के हक में आया तो अब अब राजनैतिक दबाव बनाकर एसडीएम द्वारा मंदिर की उसारी रोके जाने के लिए नोटिस भिजवा दिया। जिसको लेकर हिंद संत समाज में भारी रोष पाया जा रहा है। इसी मामले को लेकर आज संत समाज तथा हिंदू रक्षक दल ने डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि मंदिर की 31 मरले जमीन महामंडलेश्वर के नाम पर है और ये मंदिर की निजी संपत्ति है। उन्होंने कहा कि कोई भी कानून मंदिर बनाने पर रोक नहीं लगा सकता। हिंदू संत ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर ने उनकी बात सुनने के बाद हमें एक सप्ताह का समय दिया है और मसले को हल करने का आश्वासन दिया है। हिंदू संत ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मुद्दे को गंभीरता से ना लिया गया तो हम जल्द इस मसले को लेकर आगे की कार्रवाई करने के लिए मजबूर होंगे। हिंदू संत ने कहा कि जिसका जिम्मेवार खुद प्रशासन होगा।