मोगाः जिले में आए दिन लूटपाट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं शहर के कोट इसे खां से जीरा रोड पर नजदीकी गांव महल के सामने से अज्ञात लुटेरे कार छीनकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर महल गांव के सामने एक कार पीछे से आकर गेट के टावर से टकरा गई और हादसा ग्रस्त हो गई। इस दौरान उसी रोड़ पर नई किया कार में सवार व्यक्ति गुजर रहा था।
वह जैसे ही गांव की ओर मोड़ने लगा तो हादसे का शिकार हुए कार चालक लुटेरों ने उक्त कार चालक को रोक लिया। कार में सवार अज्ञात लोगों ने हथियारों के बल पर पीड़ित की किया कार छीन ली और दुर्घटनाग्रस्त कार को वहीं छोड़कर उनकी कार लेकर भाग गए। चोरी हुई कार के मालिक ने तुरंत थाना कोट इसे खां पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने घटना स्थल पर दुर्घटनाग्रस्त का जायजा लिया और लुटेरों को पकड़ने के लिए तालाश शुरू कर दी। लुटेरों की गाड़ी पर कोई नंबर नहीं लगा हुआ था और वह भी चोरी की गाड़ी लग रही है।