
मोगा : थाने मेहना के अधीन आते सरकारी स्कूल मेहना से आज सुबह 8 बजे 12 वर्षीय बच्चे को अगवा करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर थाना मेहना की मुख्य अफसर अर्शप्रीत कौर के एसएसपी और एसपीडी को घटना के बारे में बताया।
जिसके बाद तुरंत टीमें गठित कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने 2 घंटे के अंदर बच्चे को बरामद कर लिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी की पहचान संतोख सिंह निवासी गांव बुट्टर, मोगा के रूप में हुई है।
जांच में पता चला है कि अपहरणकर्ता के पीड़ित बच्चे की दादी से प्रेम संबंध थे। इस मौके पर थाना मेहना के मुख्य अफसर अर्शप्रीत कौर ने बताया कि बच्चे को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।