
मोगाः युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत चलाई गई मुहिम को लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी वरिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एफ सी आई रोड पर रहता व्यक्ति भारी मात्रा में नशीली गोलियों लेकर आ रहा है। अगर इसको पकड़ा जाए तो उसके कब्जे से नशीली गोलियां बरामद हो सकती है पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रेड की तो पुलिस को झाड़ियों में बैठा व्यक्ति दिखाई दिया। जिसके पास एक बड़ा बैग था।
पुलिस ने बैग की तालाशी ली तो बैग में से 40 हजार नशीली गोलियां Tramadol बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान चरण दास पुत्र देवी चंद वासी सेखुपुर जिला नवाशहर के रूप में हुई है जो कि अभी एफसीआई रोड के पास रहता है। आरोपी से की गई पूछताछ में पता चला है कि उसका साथी रॉकी इसमें शामिल है। जिसके बाद पुलिस ने रॉकी पुत्र सतीश कुमार वासी न्यू टाउन को नामजद कर लिया है। रॉकी की तालाश जारी है। चरण दास को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
