मोगा। पंजाब के मोगा-लुधियाना रोड पर थ्री वीलर को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 8 नरेगा मजदूर घायल हो गये। वहीं, एक मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसएसएफ की टीम मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा।
बताया जा रहा है कि ये घटना करीब 5.30 बजे के करीब मोगा लुधियाना रोड पर गांव मेहना के पास जा रहे थ्री वीलर को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे हुई है। हादसे में 8 नरेगा मजदूर जख्मी हो गए जिनको एसएसएफ टीम द्वारा मोगा के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां पर इलाज के दौरान एक बाबू लाल नामक बुजुर्ग की मौत हो गई बाकी की 7 सवारियां जिनमें 5 महिलाएं और दो पुरुषों को काफी गंभीर चोटें लगी है। जिनका इलाज मोगा के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है।