एक साल से बंद पड़ी है रोड लाइटें, खंबे गिरने की कगार पर
मोगाः जिले में प्रशासन और एनएचआई लापरवाही सामने आई है। दरअसल, जिले के साथ लगते गांव दोसांझ के पास से निकलते हाईवे पर प्रशासन की लापरवाही किसी हादसे का इंतजार कर रही है। हालांकि हाल ही में हाईवे पर कैंटर डिवाइडर पर चढ़ गया और इस हादसे में कैंटर का भारी नुकसान हो गया। इस मामले को लेकर कैंटर चालक जाहिद का कहना है कि सुबह 4 बजे सामने से लाइट आंखों मे पड़ रही थी और कुछ दिखाई नहीं दे रहा। पीड़ित के अनुसार रोड लाइटें भी नहीं जल रही थी, जिसके चलते यह हादसा हो गया।
जानकारी देते हुए गांव दोसांझ के पंचायत मेंबर सुखराज सिंह मुताबिक खंबा गिरे होने के कारण पहले भी यही बड़ा हादसा हो चुका है। इस हादसे मे एक नौजवान की मौत भी हो गई थी। उन्होंने कहा कि रोड लाइटें भी बंद पड़ी है, जिसे एक साल हो गया है। गांव वासियों ने मांग कि है लाइटें चाहे न जले पर लाइटों के खंभों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए। ऐसे में अब सवाल यह उठता हैकि क्या NHI या फिर मोगा जिला प्रशासन को ऐसी स्थिति की जानकारी है या नहीं या फिर कुछ बड़े हादसा होने के प्रशासन इंतजार कर रहा है।
3 New Post Views