मोगा। जिला पुलिस ने NDPS एक्ट के अधीन केस दर्ज में भगौड़े आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना मुखी थाना सदर गुरसेवक सिंह ने बताया कि पुलिस नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए लगातार नाके बंदी कर रही है। वहीं, थाना सदर की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नरेश कुमार आरोपी जो कि मोगा का रहने वाला है और NDPS मामले में भगौड़ा है और अदालत ने उसे पीओ घोषित किया हुआ है।
वह दरौली भाई में मौजूद है। जिस पर पुलिस पार्टी जांच पड़ताल करे तो पीओ को बस स्टेंड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोगा का रहने वाला है और नशे का कारोबार करता है उस पर नशा तस्करी का मामला 13.03.2020 को दर्ज किया गया था और अदालत द्वारा 12.10.23 को उसे पी ओ करार दिया गया था जिसे से पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसे अदालत में पेश किया जाएगा।