मोगाः थाना कोट इसे खां के गांव चीमा स्थित नशा मुक्ति केंद्र आस दी किरण फाउंडेशन में एक व्यक्ति के कत्ल मामले में पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए 3 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी रमनदीप ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि कर्मजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी जगराओं के रहने वाले व्यक्ति की नशा छुड़ाओं केंद्र में मौत हो गई।
उन्होने कहा कि कर्मजीत की शादी 5 माह पहले हुई थी। और कर्मजीत को 12 नवंबर को नशा छुड़ाओं केंद्र में भर्ती करवाया गया था। उन्होंने कहा कि 27 नंवबर की रात नशा छुड़ाओं केंद्र के फाउडेंशन के दलजीत सिंह पुत्र कुलबीर सिंह, अमनप्रीत सिंह उर्फ निक्कू और अंकित नागपाल उर्फ संजू वाहन पर सवार होकर उनके भांजे का शव लेकर उनके घर आ गए। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने शव देखा तो करमजीत सिंह के शरीर पर प्रताड़ना के निशान दिख रहे थे।
जिस पर तरलोचन सिंह ने आशंका जताई कि नशा निवारण केंद्र चलाने वाले ये तीन व्यक्तियों ने भांजे करमजीत सिंह को पीट-पीटकर उसका कत्ल कर दिया। जिसके बाद परिवार के बयान के आधार पर 3 लोग दलजीत सिंह पुत्र कुलबीर सिंह, अमनप्रीत सिंह उर्फ नीकू और अंकित नागपाल उर्फ संजू के खिलाफ मामला दर्ज रकर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।