
मोगाः जिले में बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार निहाल सिंह वाला में बच्चों से भरी स्कूल ऑफ एमिनेंस की बस खेतों में पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में 40 बच्चे सवार थे। घटना में बच्चों में चीख पुकार मच गया। इस हादसे में कई बच्चों के घायल होने की सूचना है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। हादसे में घायल हुए बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया। घायलों में 3 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर लोगों ने बताया कि बस की स्पीड तेज होने से हादसा हुआ। आरोप है कि ड्राइवर शराब पीकर बस चला रहा था उससे बस कंट्रोल नहीं किया गया, जिससे खेत में जाकर पलट गई। ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।