मोगाः पंजाब में किसानों द्वारा लगातार पराली जलाने के मामले में सामने आ रहे है। हालांकि प्रशासन द्वारा कई बार किसानों को पराली ना जलाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है, लेकिन पराली जलाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं मोगा में पराली को आग लगाने की सूचना मिलते ही मौके पर डीसी विशेष सारंगल और एसएसपी अजय गांधी दमकल विभाग की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
जहां उन्होंने तुरंत दमकल विभाग की टीम द्वारा खेतों में लगी आग को बुझाने के आदेश दिए। मामले की जानकारी देते हुए डीसी ने कहा कि वह पराली को आग लगाने को लेकर उनके और एसएसपी द्वारा लगातार मामले दर्ज किए जा रहे है। हालांकि पराली को आग ना लगाने को लेकर किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक करीब पराली को आग लगाने की घटनाओं को लेकर 300 मामले दर्ज किए गए है।
वहीं एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि जिले में आग लगने की घटनाओं में पिछले साल की तुलना में काफी गिरावट देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि हमारी टीमों द्वारा खेतों में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर जाकर खेतों में आग को बुझाया जा रहा ओर किसानों को पराली को आग ना लगाने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है।