
मोगाः जिले में लूटपाट और स्नेचिंग की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। यही कारण है कि सरेआम लुटेरे घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वहीं ताजा मामला जी टी रोड पर सरकारी रेस्ट हाउस के सामने बने कैफे से सामने आया है, जहां कैफे के बाहर से 2 बाइक सवार लुटेरे सब्जी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक सवार दोनों युवक कैफे के पास पहले घूमते है। जिसके बाद बाइक सवार कुछ दूरी पर जाकर खड़ा हो जाता है।
इस दौरान दूसरा युवक पैदल ही कैफे तक जाता है और कैफे से बाहर पड़े बड़े सब्जियों के 2 लिफाफे उठाकर ले आता है। जिसके बाद दोनों बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो जाते है। वहीं घटना को लेकर जानकारी देते हुए कैफे के मालिक ने बताया कि रोज सुबह सब्जी वाले ने कैफे में सब्जी देकर जाते है। आज सुबह भी सब्जी वाले कैफे के बाहर सब्जी रखकर चले गए।
इस दौरान कुछ देर के बाद 2 मोटरसाइकल सवारों ने सब्जी से भरी 2 बैग लेकर फरार हो गए। घटना के बारे में सीसीटीवी फुटेज चैक करने के बाद पता चला। पीड़ित का कहना है कि जिले में आए दिन चोरों ने आतंक मचा कर रखा है। आज हमारे साथ जो घटना हुई है वह बहुत ही हैरान जनक है कि लुटेरे अब सब्जी तक नहीं छोड़ रहे। पीड़ित ने कहा कि घटना की पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। लेकिन घटना को लेकर उसने सीसीटीवी को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
