
मोगाः तहसीलदार के खिलाफ कुछ दिन पहले विजीलेंस विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया था। जिसके बाद इस गिरफ्तारी को लेकर लगातार मामले ने तूल पकड़ी हुई है। इस मामले को लेकर तहसीलदारों ने शुक्रवार तक हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था। वहीं बीते दिन सीएम मान ने एक्शन लेते हुए तहसीलदारों को शाम 5 बजे तक ड्यूटी ज्वाइन करने के सख्त निर्देश दिए थे।
सीएम मान के निर्देश के बाद कुछ तहसीलदारों ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी, लेकिन कुछ तहसीलदारों ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की थी। जिसके बाद देर रात 14 तहसीलदारों को मान सरकार ने सस्पेंड कर दिया। वहीं यूनियन ने सस्पेंड किए गए तहसीलदारों को लेकर निंदा की है।
जिसको लेकर साझा एक्शन कमेटी पंजाब ने फैसला किया है कि तारीख 05-03-2025 को सूबे के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सूबे के डीसी कार्यालयों के सभी कर्मचारी, सूबे के सभी कानूनगो और सूबे के सभी पटवारी सामूहिक छुट्टी पर रहेंगे और कोई भी कर्मचारी कार्यालयों और पटवारी सर्कलों में उपस्थित नहीं होगा। वहीं दूसरी ओर 05-03-2025 को मोगा में साझी एक्शन कमेटी द्वारा बैठक की जाएगी, इस बैठक में साझी एक्शन कमेटी के सभी नेताओं के साथ निलंबित हुए माल अधिकारी और अन्य कर्मचारी शामिल होंगे। इस बैठक में अगली रणनीति को लेकर ऐलान किया जाएगा।