मोगाः पंजाब में बसंत पंचमी का सीजन शुरू होते ही चाइना डोर की बिक्री शुरू हो गई है। वहीं प्रशासन द्वारा लगातार चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। इस दौरान अब चाइना डोर की रोकथाम के लिए पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी ने पोस्टर रिलीज किया है।
जिसमें चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ नकेल कसने के लिए और लोगों को जागरूक करने की अनोखी पहल शुरू की है। जिसमें चाइना डोर की बिक्री की जानकारी देने वाले 25 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है। प्रशासन ने कहा कि सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।
वहीं चाइना डोर की बिक्री को लेकर पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड लगातार चाइना डोर से हो रहे नुकसान और खतरे को देखते हुए बाजारों में जाकर तथा दुकानों में चाइना डोर के प्रति लोगों को जागरूक तथा दुकानों की चेकिंग कर रही है। वहीं जिले मे पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एसडीओ शमशेर सिंह ने कहा कि चाइना डोर बेचने वाले किसी को बक्शा नहीं जाएगा।