मोगाः जिले के गांव जोगेवाला के पास एक एक्टिवा और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनमें बुजुर्ग दंपति भी शामिल है। वहीं हादसे में घायल बुजुर्ग दंपती की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों द्वारा उन्हें फरीदकोट अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
पीड़ित लखविंदर सिंह ने बताया कि वह अपने साथी अर्शदीप सिंह के साथ बाइक पर मोगा की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक्टिवा पर सवार एक बुजुर्ग दंपती सड़क पार करने लगे। बाइक को देखकर घबराहट में वे सड़क के बीच में ही रुक गए, जिससे दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई और हादसे में 4 लोग घायल हो गए।
सरकारी अस्पताल मोगा की डॉक्टर नवप्रीत कौर ने बताया कि घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया गया। एक्टिवा पर सवार दर्शन सिंह और उनकी पत्नी सुखदेव कौर के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें फरीदकोट अस्पताल में रेफर किया गया है, जबकि बाइक सवार दोनों युवकों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।