मोगाः पुलिस ने पत्नी पर फायरिंग मामले में आरोपी पति सहित 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 01 देशी पिस्तौल 32 बोर, 01 मैगजीन, 1 बरीजा कार बरामद की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 5 नवंबर को रीतू के घर में फारयिंग की सूचना मिली थी। इस घटना में रीतू की टांग में गोली लगी थी। रीतू ने शिकायत दी थी कि उसके पति ने साथियों सहित उसके घर में घुसकर पहले तोड़फोड़ की।
जिसके बाद आरोपी पति गुरविंदर सिंह ने रितू पर फायर किया, जिसमें गोली रितू के सिर के ऊपर से निकल गई, जबकि दूसरी रितू की टांग में लगी। पुलिस ने बताया कि रितू पहले गुरविंदर सिंह के साथ लीविंग में रह रही थी। जिसके बाद पता चला कि वह शादी शुदा है और दोनों के एक बच्चा है। पीड़िता ने शिकायत दी थी कि गुरविंदर सिंह निवासी बस्ती लेहगढ़ ने उसे पहले कुंवारा बताकर उसके साथ 30.10.2022 लव-मैरिज करवाई थी। लेकिन बाद में रितू को पता चला कि वह शादीशुदा है।
रितू का कहना हैकि गुरविंदर उसे तालाक देकर पहली पत्नी जागीर कौर पुत्री बागड़ा सिंह निवासी महतपुुर जालंधर में रहना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई झगड़ा रहता था। इस रंजिश के चलते 5 नवंबर को सुबह गुरविंदर अपने दोस्तों तजिंदर सिंह उर्फ चिट्टा, हरनम सिंह और गुरसेवक सिंह उर्फ बब्बू के साथ उसके घर में आया और तोड़फोड़ करने लगा। जिसके बाद गुरविंदर ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी।
गोलीबारी में रितू की टांग में गोली आर-पार हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिन्हें आज हथियारों और ब्रेजा कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा नंबर 195 दिनांक 05.11.2024 अ/प 109,332 (बी), 115(2),351(2),324(4),61(2) बीएनएस, 25,27-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत धर्मकोट में 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 32 बोर की 01 देशी पिस्तौल मय 01 खाली मैगजीन एवं एक बरीजा नंबर पीबी-08-ईएक्स-8111 बरामद की है।