मोगाः जिले के चंडिका रोड पर भीषण सड़क हादसा होने की घटना सामने आई है, जहां तेज रफ्तार एंबुलेंस और दोधी की बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में दूध चालक हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान चरणजीत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति के सिर पर गहरी चोट लगी है। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पताल में रैफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार घर से दूध देने के लिए मोगा की तरफ अभी निकला ही था कि सड़क पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद मौके पर भारी मात्रा में लोग इक्कठे हो गए और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मोगा के सरकारी हस्पताल में पहुंचाया गया जहां उसकी हालत चिंता जनक बताई गई। चरणजीत को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में ले गए।
सरकारी अस्पताल की डॉक्टर कमल कौर ने बताया कि उनके पास एक एक्सीडेंट केस आया था और व्यक्ति के सिर पर गहरी चोट लगी हुई थी। डॉक्टर ने कहा कि हमने घायल को प्राथमिक उपचार दे दिया है, जिसके बाद परिवार वाले उसे प्राइवेट अस्पताल उचार के लिए ले गए। वहीं राहगीरों ने बताया कि एंबुलेंस चालक बहुत तेज रफ्तार आ रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दूध के ड्रम लेकर मोगा शहर में दूध देने जा रहा था। इस दौरान दूध के ड्रम में एंबुलेंस की टक्कर होने के चलते यह हादसा हो गया।