मोगाः पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एस पी डी बाल कृष्ण सिंगला ने बताया कि उनकी टीम ने लूटपाट और हीरोइन बेचने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि फिरौती के मामले में लक्की बराड़ कैनेडा के गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। लक्की बराड़ गैंग के गुर्गों से 1 लाख 90 हजार रुपए और 4 मोबाइल बरामद किए है। वहीं तीसरे मामले में पुलिस ने पंचायत चुनाव में कोटला मेहरसिंह वाला में गोली चलाने को लेकर फरार चल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एस पी डी बाल कृष्ण सिंगला ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ने लक्की बराड़ गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। काबू किए गए उक्त आरोपी जो गांव चड़िक के रहने वाले है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी लोगों को फोन पर धमकी देकर उनसे जबरी पैसा वसूलते थे। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करके आरोपियों के कब्जे से फिरौती की 1 लाख 90 हजार रुपए की नगदी और 4 फोन बरामद किए है।
वहीं दूसरे मामले में एस पी डी बाल कृष्ण ने बताया कि सीआईए स्टाफ ने कोटला मेहर सिंह वाला में चुनाव के दौरान गोली चलाने के मामले 2 नामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों पर पहले से 4 मामले दर्ज है। वहीं चुनाव के दौरान गोली चलाने का एक मामला दर्ज है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों का एक साथी पहले गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि आरोपी नशा बेचने का काम करते है। आरोपियों के किसी गैंग से जुड़े होने के सवाल पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि यह पक्के तौर बंबीहा गैंग के साथी है या नहीं। उन्होेंने कहा कि आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर 4 कारतूस और वरना कार बरामद की गई है।
इसी तरह तीसरे मामले में एस पी डी बाल कृष्ण सिंगला ने बताया कि थाना सीटी-1 की टीम ने स्नेचिंग करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी स्नेचिंग करने की काफी वारदातों को अंजाम दे चुके थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि एक आरोपी नशे का आदी है और उस पर पहले भी मामले दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से एक एक्टिवा, एक बाइक, 10 मोबाइल, 3 ग्राम हीरोइन और करीब 18 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।