मोगा। जिला के गांव दौलतपुरा के रहने वाले भाई बसंत सिंह, भाई अमृतपाल सिंह के साथ डिब्रूगढ़ जेल में बंद है और आज बसंत सिंह की माता कुलवंत कौर का डिप्रेशन की बीमारी के कारण देहांत हो गया है। वहीं परिवार और गांव वासियों ने सरकार से अपील की है कि बसंत को अपनी माता के संस्कार में शामिल होने की पैरोल दी जाए ताकि वह अपनी माता का संस्कार और उसकी सारी अंतिम रस्में पूरी कर सके। क्योंकि बसंत सिंह पर कोई ऐसा मामला नहीं है और उसको नजायज तौर पर बंद किया गया है।
मीडिया को जानकारी देते हुए बसंत सिंह पिता साबका सरपंच नंबरदार सुरजीत सिंह चाचा सूबा सिंह और गांव वासी बूटा सिंह ने बताया कि बसंत सिंह की माता कुलवंत कौर का आज देहांत हो गया है और बसंत सिंह डिब्रूगढ़ जेल में बंद है वही बसंत सिंह की माता जब से बसंत सिंह डिब्रूगढ़ जेल में बंद है तब से ही वह डिप्रेशन में चली गई थी और वह बसंत सिंह को मिलना चाहती थी लेकिन वह डिब्रूगढ़ नहीं जा सकी। इसी डिप्रेशन के चलते उसका आज देहांत हो गया और हम चाहते है कि माता के संस्कार और उसकी अंतिम रस्मों को पूरा करने के लिए बसंत सिंह को पैरोल दे दी जाए ताकि हम उसका अंतिम संस्कार कर सके और जब तक बसंत सिंह अपनी माता के दर्शन नहीं करता तब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।