
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत की जालंधर पश्चिमी से रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान शहर के लोगों से किया वायदा अब पूरा करने जा रहे है । भगवंत मान ने जालंधर के लोगों से वायदा किया था कि वो महेंद्र भगत को जीतने के बाद उन्हें मंत्री बनाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल कैबिनेट की मीटिंग में ये वायदा पूरा होगा। कल महेंद्र भगत को मंत्री बनाना लगभग तय हो चुका है।
वहीं, सीएम मान ने चुनाव प्रचार के दौरान जालंधर पश्चिमी के मतदाताओं से उन्हें विजयी बनाने की अपील की थी और वादा किया था कि आप उन्हें विधायक बना दीजिए, मंत्री मैं बना दूंगा। जिस पर कल मोहर लगने जा रही है।