
लुधियानाः केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू शनिवार को अपने दोस्त राजीव राजा के घर पर उनका हालचाल जानने पहुंचे। दरअसल, पिछले दिनों बालीवुड स्टार सोनू सूद से रंगदारी मांगने के मामले में राजीव राजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में उनको 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया था।
राजा के वकील की माने तो अदालत ने पुलिस के पास पुख्ता सबूत न होने के कारण उनको बेल दे दी थी। इसके बाद अब रवनीत बिट्टू उनके घर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि दिल्ली में हारने के बाद पंजाब की आप सरकार भाजपा नेताओं के समर्थकों के ऊपर झूठे पर्चे दर्ज कर रही है।
वहीं, लुधियाना पश्चिमी सीट से संजीव अरोड़ा को टिकट देने पर उनके साथ साहनुभूति प्रकट की, क्योंकि चाहे उनको इस सीट से जीत मिले या नहीं, राज्यसभा की सीट छोड़ने ही पड़ेगी। रवनीत बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री को फिल्में करनी चाहिए, न की राजनीति में रहकर पंजाब सरकार चलानी चाहिए।