
मानसा: पंजाब में पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में पुलिस ने अमृतसर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन हथियार बरामदगी के दौरान देर रात पुलिस और आतंकियों में फायरिंग हो गई। जिसमें पुलिस ने आरोपियों को मुठभेड़ में काबू कर लिया। वहीं अब मानसा में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। इस बीच पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं।
इस दौरान एक गैंगस्टर घायल हो गया। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों सिद्धू मूसेवाला के करीबी से फिरौती मांगने वाले गैंगस्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जब पुलिस इन गैंगस्टरों को हथियार बरामद करने के लिए ले जा रही थी, तो गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक गैंगस्टर बुरी तरह घायल हो गया। घायल गैंगस्टर को फिलहाल मानसा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है।