लुधियाना: पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-इलुमिनाटी टूर’ को लेकर आए दिन चर्चा में है। हाल ही में दिलजीत ने इस टूर के दौरान कई बार प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई और कई बार दिलजीत ने शो के दौरान एडवाइजरी को लेकर जवाब भी दिया। वहीं अब दिलजीत ने अपने आखिरी शो को नए साल पर लुधियाना में समाप्त करने का ऐलान किया था। दिलजीत ने पोस्ट शेयर करके कहा था कि दिल-इलुमिनाटी इंडिया टूर’ का आखरी शो लुधियाना में 31 दिसंबर को शाम 8.30 बजे होगा।
यह शो लुधियाना के पंजाब एग्रीकल्चर यूनीवर्सिटी में होगा। मिली जानकारी के अनुसार दिलजीत के इस शो के टिकट सोल्ड आउट हो गए है। बताया जा रहा है कि शो की सभी टिकटें महज 15 मिनट में बिक गईं। बता दें कि दिलजीत ने इस टूर का पहला कॉन्सर्ट दिल्ली में किया था। यह कॉन्सर्ट 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित किया गया था। वहीं अब लुधियाना में यह टूर खत्म होनेवाला है।
Diljit Dosanjh to wrap Dil-Luminati tour in Ludhiana, tickets sell out in 15 minutes 😳💥#DiljitDosanjh #DilLuminatitour #Ludhiana #viral #trending #shocking #breaking #explore #encounterbollywood #Drishyam3 #JanhviKapoor #KiaraAdvani pic.twitter.com/ESRlDVQxSU
— Encounter India (@Encounter_India) December 24, 2024