लुधियानाः जिले में गिल रोड़ पर स्थित Anntilia Inn Hotel में रिंग सेरेमनी के दौरान पर्स चोरी होने की घटना सामने आई है। हैरानी की बात यह है कि एक चोर वेटर के वेष में आया और दूसरा गेस्ट बनकर होटल में आया। जिसके बाद तीसरा साथी बाहर ऑटो में उनका इंतजार करता रहा। जिसके बाद आरोपी पर्स लेकर फरार हो गए। पर्स में लाखों की नगदी सहित अन्य सामान मौजूद था। मामले की जानकारी देते हुए विकास ने बताया कि मेरी बेटी की 29 नवंबर को रिंग सेरेमनी थी। इस दौरान वहां पर उनका पर्स चोरी हो गया।
पीड़ित ने बताया कि पर्स में 4 लाख रुपए की नगदी, आईफोन मोबाइल और ज्वैलरी मौजूद थी। इस मामले में होटल के कर्मियों से बात की थी और होटल के कर्मियों ने कहा कि शिमलापुरी थाने में शिकायत दे दी है। पीड़ित ने कहा कि अभी तक मामले को लेकर कोई नहीं हुई। पीड़ित ने कहा कि चोर उनके आसपास ही घूम रहा था। पीड़ित का कहना है कि चोर वेटर से वेष में आया हुआ था। इस दौरान घटना को जब उसने अंजाम देना था तो उसने कोट उतारा और पर्स चुरा लिया। विकास ने कहा कि चोर ने पर्स चोरी करने के बाद ऊपर कोट रख दिया।
जिसके बाद चोर ऑटो में बैठकर फरार हो गए। पीड़ित ने कहा कि चोर का साथ सूट-बूट पहनकर होटल में आया हुआ था और उसे कोई पहचान नहीं पा रहा था कि वह चोर है। घटना के दौरान होटल में 2 चोर थे, लेकिन जाते समय बाहर 3 व्यक्ति दिखाई दिए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गेस्ट बनकर आए चोर ने कोट पेंट पहना हुआ है, चोर को देखकर कहा नहीं जा सकता कि वह घटना को अंजाम देने के लिए होटल में आया हुआ है।