
लुधियानाः महानगर में स्पोर्ट्स साइकिल चुराने वाले गैंग एक्टिव हो गया है। स्पोर्ट्स साइकिल चोरी के मामले में लोगों ने एक चोर को काबू करके जमकर धुनाई की। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस चोर को काबू करके थाने ले गई। बताया जा रहा है कि चोर इलाके में कई चोरी वारदातों को अंजाम दे चुका था। घर के बाहर खड़े स्पोर्ट्स साइकिलों को ज्यादातर यही बदमाश चुराता था।
Punjab News: स्पोर्ट्स साइकिल चोर काबू, जमकर की छित्तर परेड, देखें वीडियो#Girlshostel #myanmarearthquake #AkshayeKhanna #Namaz pic.twitter.com/kNm79tApYf
— Encounter India (@Encounter_India) March 28, 2025
लोगों का कहना है कि 3 दिन पहले की एक साइकिल चोरी की थी, जिसके बाद आज जब फिर चोर इलाके में चोरी की घटना को अंजाम देने आया तो लोगों ने उसे दबोच लिया। मामले की जानकारी देते हुए पंकज अरोड़ा ने कहा कि करीब 3 दिन पहले उनके लक्खा गार्डन कालोनी उनके घर के बाहर से चोर ने ताला लगाकर खड़ा किया गैंग फायर कंपनी का साइकिल चुरा लिया।
चोरी की घटना से करीब 3 दिन बाद ही चोर फिर से मोहल्ले में चोरी की वारदात करने आया। इलाके में लगे सीसीटीवी वीडियो के आधार पर लोगों ने उसे पहचान लिया। बदमाश की जमकर लोगों ने धुनाई की और उसे थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस के सुपुर्द किया। आरोपी की पहचान नीरज कुमार निवासी समराला चौक के रूप में हुई है। आरोपी से चोरी किया साइकिल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। नीरज पर BNS की धारा 303(2) के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
