लुधियानाः जिले के गांधी नगर में दो दुकानदारों में हाथापाई होने की घटना सामने आई है। जहां ग्राहक को आवाज मारकर बुलाने को लेकर 2 दुकानदारों में विवाद हो गया। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कपड़ों की दुकान पर ग्राहक को लेकर 2 दुकानदारों में जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान दोनों दुकानदारों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
Punjab News: ग्राहक को लेकर भिड़े दुकानदार, चले लात-घूसे और कुर्सियां, वीडियो वायरल pic.twitter.com/KR92OtdMQ3
— Encounter India (@Encounter_India) December 6, 2024
वहीं इस घटना को लेकर बाजार के अन्य दुकानदार भी इकट्ठे हो गए और दुकानदारों ने दोनों में बचाव करने के काफी कोशिश की। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुर्सियों के साथ-साथ लाठियां भी चलाई गई। जिसको लेकर बाजार में माहौल तनावपूर्ण बन गया। वहीं एक व्यक्ति द्वारा दुकानदार के कपड़े सड़क पर बिखेर दिए गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों दुकानदारों द्वारा जमकर लात घूसे चले। काफी देर तक चले विवाद के बाद अन्य दुकानदारों ने दोनों को छुड़वाया।