लुधियानाः नगर निगम चुनाव से पहले राजीनितक नेताओं का दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। पार्टी के नेता दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे है। वहीं आज आप पार्टी ने अकाली दल को बड़ा झटका दिया है। जहां अकाली दल के पूर्व पार्षद और यूथ नेता मनप्रीत सिंह मन्ना साथियों सहित आप पार्टी में शामिल हो गए। आप पार्टी के विधायक अशोक पराशर पप्पी ने नेताओं को पार्टी में शामिल करवाया।
मामले की जानकारी देते हुए नेता ने बताया कि विधायक पराशर पप्पी और विधायक बग्गा की मौजूदगी में मनप्रीत मन्ना आप पार्टी में शामिल हुए। जहां आप पार्टी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप पार्टी के कामकाज को देखते हुए मन्ना आप पार्टी में शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में नेता भारी मतों से जीत हासिल करके सीएम भगवंत मान की झोली में डालेंगे।