लुधियानाः फिरोजपुर रोड किंग ऐनक्लेव में एक मोबाइल की दुकान में घुस कर बाइक सवार बदमाशों ने दात के बल पर 2.60 लाख रुपए की नगदी छीन ली। इस घटना के दौरान एक बदमाश बाइक पर सवार होकर दुकान के बाहर खड़ा रहा जबकि दो युवक दुकान के अंदर मोबाइल का कवर लेने के बहाने दाखिल हो गए। दुकानदार को उन लोगों ने मोबाइल का कवर दिखाने के लिए कहा।
दुकानदार जैसे ही कवर दिखाने के लिए घुमा तो दुकान के बाहर खड़ा बदमाशों के साथी ने दुकान का बाहर से शटर गिरा दिया। इस दौरान लुटेरों के पास एक बैग था। उसी बैग से दोनों लुटेरों ने तेजधार दात निकाला और दुकानदार की गर्दन पर लगा दिया। बदमाशों दुकान के गल्ले में पड़ी नकदी लेकर फरार हो गए। भागते बदमाशों के एक साथी को दुकानदार ने दबोच लिया। आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ रिक्की पुत्र रजिंदर सिंह निवासी गुरु नानक नगर मंडी मुल्लांपुर, लुधियाना के रूप में हुई है। घटना की शिकायत दुकानदार ने पुलिस को दे दी है।
वहीं पुलिस ने हरप्रीत सिंह सहित 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मुंह ढके हुए 2 व्यक्ति दुकान में दाखिल होते है। इस दौरान जैसे ही दुकानदार को कवर दिखाने के लिए कहा तो लुटेरे अपने साथी को दुकान का शटर गिराने का इशारा कर देते है।
जिसके बाद दुकान के अंदर घुसे दोनों लुटेरों ने दुकानदार को काबू कर लिया और नगदी छीन ली। वहीं दुकानदार ने बहादुरी दिखाते हुए एक आरोपी को काबू कर लिया और लुटेरे पर उसी के दात से दुकानदार ने हमला करना शुरू कर दिया। वहीं लुटेरे के साथी बाइक पर दोबारा अपने साथी को बचाने के लिए घटना स्थल पर आ गए और दुकानदार पर दोबारा से हमला कर दिया। लेकिन दुकानदार ने बहादुरी दिखाते हुए एक आरोपी को काब कर लिया।