लुधियानाः नगर निगम चुनावों को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है। दरअसल, उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद नेताओं में बगावत का दौर शुरू हो गया है। आज आप पार्टी द्वारा लिस्ट जारी होते ही कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत के बेटे अतुल पर रमन बंटी ने गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। इस दौरान रमन बंटी ने आजाद चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया था। वहीं अब लुधियाना में वार्ड नंबर 83 से भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व पार्षद दविंदर जग्गी ने बगावत कर दी है।
दरअसल, टिकट ना मिलने से नाराज जग्गी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है और आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जग्गी ने हलका प्रधान गुरदेव शर्मा देबी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। जग्गी ने अपने सर्मथकों से कहा है कि वह आजाद उम्मीदवार के तौर पर वार्ड नंबर 83 से चुनाव लड़ेगे। उनसे समर्थक चुनाव की तैयारी रखे। फिलहाल वार्ड नंबर 83 में भाजपा से नमिता मल्होत्रा को टिकट मिला है। दविंदर जग्गी ने कहा कि उन्होंने वार्ड नंबर 83 से टिकट मांगा थी।
उन्होंने वार्ड नंबर 82 का कोई फार्म तक नहीं भरा था। पार्टी ने बिना पूछे और बिना किसी जमीनी स्तर की वेरिफिकेशन करवाए वार्ड 82 से उन्हें टिकट दे दिया। इस कारण वह निराश होकर अब आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेगे। जग्गी ने कहा कि वह हलका प्रधान गुरदेव शर्मा देबी अपनी करीबियों को लाभ देने के लिए उनकी टिकट वार्ड 83 से काट कर वार्ड 82 से दिलाया है। देबी अपने निजी फायदे के कारण पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे है। जग्गी ने कहा कि उन्होंने पिछले लंबे समय से वार्ड नंबर 83 में जमीनी कार्य किए है। इस कारण वह वार्ड 82 से चुनाव नहीं लड़ना चाहते।