
लुधियानाः जिले में गुंडागर्दी का नंगा नाच आए दिन देखने को मिल रहा है। हालात यह हो गए है कि मामूली विवाद को लेकर आए दिन हमलावारों द्वारा सरेआम तेजधार हथियारों से हमला किया जा रहा है। लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में घिर रही है। ताजा मामला पुलिस चौकी जगतपुरी से से कुछ किलोमीटर की दूरी से सामने आया है। जहां देर रात शराब के नशे में व्यक्ति ने 10वीं कक्षा के स्टूडेंट पर राड से हमला कर दिया। घायल युवक ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
जिसके बाद परिजनों द्वारा व्यक्ति के घर बात करने की कोशिश की गई तो उक्त हमलावर ने उन पर तेजधार तलवार से हमला कर दिया। घटना में 2 लोग तलवार लगने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की वीडियो भी सामने आई है।
जानकारी देते हुए आशीष गौतम ने कहा कि उसका घर पुलिस चौकी जगत पुरी के नजदीक है। पीड़ित ने अनुसार उसे दोस्त संजय का फोन आया और उसने बताया कि भांजे पर शराब के नशे में व्यक्ति ने राड से अटैक कर दिया है।
जिसके बाद जब वह इकट्ठे होकर उक्त व्यक्ति के घर जाकर राड मारने का कारण पूछने गए तो गुस्से में आए व्यक्ति ने उन पर तलवार से हमला कर दिया। अपने बचाव करते समय स्टूडेंट मित्तू और दोस्त पर व्यक्ति ने तलवार से हमला कर दिया। इलाके में शोर-शराबा सुनकर उस व्यक्ति के साथी भी मौके पर आ गए।
जिसके बाद साथियों से साथ मिलकर उन्होंने जमकर हंगामा किया। इस दौरान वह किसी तरह वहां से जान बचाकर पुलिस चौकी जगतपुरी पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई।
दूसरी ओर जगतपुरी चौंकी इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना पुलिस चौकी से 4 किलोमीटर दूरी पर हुई है। इस मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है।
