लुधियानाः पक्खोवाल रोड स्थित देव नगर में देर रात एक कांग्रेसी पूर्व सरपंच सहित 2 अन्य लोगों पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों द्वारा जमकर पूर्व कांग्रेसी सरपंच की पिटाई की जा रही है और हमलावारों के हाथ में तेजधार हथियार पकड़े हुए है। वहीं पीड़ित हमलावारों से हथियार छीनकर बचने की कोशिश कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार इलाके में कुछ लोग नशा बेचते का काम करते है, जिनका पूर्व सरपंच विरोध करता है। घायलों की पहचान पूर्व सरपंच कौर चंद, उसके बेटे विक्रम व राम किरपाल के रूप में हुई। जानकारी देते हुए घायल कौर चंद ने बताया कि उनकी इलाके में किराने की दुकान है। जहां पर वह रोजाना की तरह सामान बेच रहे थे। तभी उनकी दुकान के बाहर 3 युवक नशा बेचने के लिए एक युवक को घेरकर खड़े थे।
जिसका उन्होंने उनका विरोध किया, तो युवको ने अपने साथियों को बुलाकर उनकी दुकान पर हमला कर दिया व तोड़फोड़ कर दी। वहीं हमले का पता चलते ही उनका बेटा विक्रम व इलाके का व्यक्ति रामकृपाल बीच-बचाव करने आया। इस दौरान हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। हमले में घायल तीनों घायलों ने सिविल अस्पताल से अपना मेडिकल करवा मामले की शिकायत थाना सदर की पुलिस को दी। चंद कौर ने कहा कि इलाके में पुलिस की गश्त न होने के कारण नशा तस्कर सरेआम नशा सप्लाई करते है।