
लुधियानाः जिले के खन्ना-मालेरकोटला रोड स्थित गांव सीहां दौद से अपहृत 7 साल के भवकीरत सिंह को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही नाभा रोड स्थित मंडौड़ इलाके से बरामद कर लिया था। बच्चे की बरामदगी के दौरान पुलिस और अपहर्ताओं में हुई मुठभेड़ में आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अपहरण किया गया बच्चा पहले भी ही बरामद हो चुका है। इस मामले में पुलिस छानबीन में लगी हुई है।
दरअसल, गांव सीहां दौद से 7 साल के बच्चे की किडनैपिंग के मामले में मलेरकोटला पुलिस ने आरोपी हरप्रीत सिंह को अवैध हथियार की बरामदगी के लिए अमरगढ़ के सलार गांव ले गई थी। हथियार बरामदगी के दौरान उसने भागने की कोशिश की। आरोपी ने जमीन में छिपाया प्वाइंट 32 बोर का पिस्तौल निकाला और पुलिस की गाड़ी के फ्रंट शीशे पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की गोली आरोपी की टांग में लगी, जिसके बाद घायल आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया। मलेरकोटला के एसएसपी गगन अजीत सिंह के अनुसार केस में पहले हरप्रीत सिंह और रवि विंदर को गिरफ्तार किया गया था।
इनकी पूछताछ के बाद पटियाला से मुख्य आरोपी जसप्रीत सिंह को पकड़ा गया। घटना में अमरगढ़ थाना की एसएचओ गुरप्रीत कौर और सीआईए माहोराना की टीम मौजूद थी। आरोपी को पहले मलेरकोटला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसे राजिंद्रा अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से प्वाइंट 32 बोर का पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। थाना अमरगढ़ में मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि इस मामले में पहले ही पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा था कि बच्चे को सुरक्षित बचाने व अपहरणकर्ताओं को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10 लाख रुपये इनाम देने के साथ ही उनकी पदोन्नति भी की जाएगी।