लुधियानाः नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। दरअसल, पुलिस कमिश्नर ने नशे पर लगाम लगाने के लिए एक अभियान चलाया, जिसके तहत चौकी आतम पार्क के प्रभारी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 8 पेटी अवैध शराब की बरामद की गई। मीडिया से बात करते हुए प्रभारी ने बताया कि नौजवान गाड़ी सवार होकर अवैध शराब लेकर जा रहा था।
जिसके बाद उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नौजवान को काबू किया और अवैध शराब गाड़ी से बरामद की। जांच अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जांच में पता लगाया जाएगा कि आरोपी किस जगह से अवैध शराब लेकर आया था और कहां-कहां सप्लाई करने के लिए जा रहा था। दूसरी ओर, पुलिस ने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें किसी भी तरह का नशा बेचने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जल्द ही सभी तस्कर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।