लुधियानाः माछीवाड़ा में 2 पेट्रोल पंपों कर्मियो से गन प्वाइंट के जरिए नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने 5 लुटेरों में से 3 की तस्वीरें जारी कर दी हैं। दरअसल, लुटेरे 30 जनवरी को देर शाम 30 मिनट में 2 वारदातों को अंजाम देकर फरार हो गए थे। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी समराला तरलोचन सिंह ने बताया कि इन लुटेरों ने मोगा जिले से Kia कंपनी की सफेद कार पीबी 76 बी 8188 चोरी की थी, जिससे उन्होंने माछीवाड़ा इलाके में पेट्रोल पंप कर्मियों से लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। समराला पुलिस ने कहा कि इन 5 लुटेरों को काबू करने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें बनाई गईं है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जो सीसीटीवी फुटेज देखी गई है, उसके आधार पर उन्होंने इन 5 लुटेरों में से 3 की तस्वीरें जारी कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक इन पांचों युवकों की उम्र 25 साल से कम है। डीएसपी ने कहा कि अगर कोई इन आरोपियोंको पहचानता है तो तुरंत इस नंबर पर 9872693808 या माचीवाड़ा पुलिस प्रमुख 9592914033 से संपर्क करके मामले की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि इन लुटेरों पर काबू पाने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है और पुलिस भी पूरी चौकसी के साथ इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।